Header Ads

Video:मुंबई नागपाड़ा सभा के दौरान ओवैसी पर हुआ हमला-देखिए फिर क्या हुआ







नई दिल्ली
-ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदउद्दीन ओवैसी पर मुंबई के नागपाड़ा में हमला हुआ है,जहाँ पर ओवैसी एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे अचानक मंच के बराबर में से एक व्यक्ति भाषण देते हुए ओवैसी पत्थर से हमला बोलता है जिसके बाद मंच पर बैठे तमाम लोगो ।के अफरातफरी मच गई।

हमले के बाद ओवैसी ने कहा मैंनें इनके बाप को बुरा कहा तो इनको बुरा लग गया और हमला करने लगे चलो इस बहाने नबी की ताईफ़ वाली सुन्नत भी अदा होगई,तथा ओवैसी ने भड़की भीड़ को शाँत किया और कहा कि नामर्द पीछे से हमला कर रहे हैं अगर दम है तो सामने से आकर हमला करो जिस भाषा मे हमला करोगे उसी में जवाब दिया जाएगा।

साँसद ओवैसी पर हमला करने वाले व्यक्ति के बारे में पता चल रहा है कि वे कांग्रेस का कार्यकर्ता है.वहीं हमला करने वाले शख्स की वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.हालांकि मंच से ओवैसी हमलावर के साथ मारपीट नहीं करने की अपील करते रहे।

बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.यह हमला उस वक्त हुआ जब जब ओवैसी रैली को संबोधित कर रहे थे.हालांकि ओवैसी अपना भाषण करते रहे.उन्होंने लोगों से अपील किया कि पुलिस को अपना काम करने दीजिए

असदउद्दीन ओवैसी देश के एक मात्र ऐसे नेता हैं जो अकेले देशभर में जाते हैं और सरकार से किसी भी तरह को कोई सुरक्षा नही ले रखी है,जबकि ओवैसी एक चर्चीत चेहरा हैं देश का कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ओवैसी को ना जानता हो।



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.