आज़ान पर विवादित ब्यान देने वाले सोनू निगम का दुबई में मुसलमानों ने किया बहिष्कार का ऐलान
नई दिल्ली:सुबह को फजिर की आज़ान सोनू निगम की नींद में खल्ल डालती हैं इस लिये इस पर पाबंदी लगनी चाहिए का ट्वीट करके विवादों में फंसे सोनू निगम अब भी इस जाल से बाहर नही निकल पारहे हैं,भारतीय मुसलमानों ने सोनू को छटी का दूध याद दिला दिया था,लेकिन अब दुबई में होने वाले कॉन्सर्ट के बहिष्कार का ऐलान दुबई के मुसलमानों ने किया है।
सोनू निगम के दुबई और अबू धाबी में होने वाले कॉन्सर्ट का मुसलमानों ने बहिष्कार का ऐलान किया है। गल्फ टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम को 12 जनवरी को दुबई और 19 जनवरी, 2018 को दोहा में प्रदर्शन करना है। सोशल मीडिया पर लोग इस कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए ट्वीट भी कर रहे हैं , वही कुछ लोगों ने अपील भी की है ,इस कार्यक्रम को बहिष्कार करें क्योंकि वह मुस्लिम विरोधी है और वह इस्लाम और अजान से नफरत करता है। जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल अप्रैल के महिने में लाउडस्पीकर से अजान के लिए एक ट्वीट किया था जिसके बाद भारत में उनके खिलाफ फतवे तक जारी हो गए थे। इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था
प्रिय मुस्लिम भाई और बहनों, भारतीय गायक सोनू निगम 12 नवंबर, 2018 को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम और 19 जनवरी, 2018 को दोहा प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को बहिष्कार करने के लिए मुसलमानों को संदेश भेजिए। क्योंकि वह मुस्लिम विरोधी है और वह इस्लाम और अजान से नफरत करता
आप सभी को पता होगा कि, उन्होंने भारत में प्रार्थना के लिए आजान (इस्लामी कॉल) पर आपत्ति जताई थी। इसलिए लोगों को बताएं कि हमें उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार क्यों करना चाहिए। सोशल मीडिया की सहायता से इस शो को फ्लॉप करें और सभी मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इस मैसेज के विशेष तौर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर और GCC जैसे देशों में मुसलमानों को शेयर करें।
सोनू निगम के दुबई और अबू धाबी में होने वाले कॉन्सर्ट का मुसलमानों ने बहिष्कार का ऐलान किया है। गल्फ टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम को 12 जनवरी को दुबई और 19 जनवरी, 2018 को दोहा में प्रदर्शन करना है। सोशल मीडिया पर लोग इस कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए ट्वीट भी कर रहे हैं , वही कुछ लोगों ने अपील भी की है ,इस कार्यक्रम को बहिष्कार करें क्योंकि वह मुस्लिम विरोधी है और वह इस्लाम और अजान से नफरत करता है। जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल अप्रैल के महिने में लाउडस्पीकर से अजान के लिए एक ट्वीट किया था जिसके बाद भारत में उनके खिलाफ फतवे तक जारी हो गए थे। इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था
सोनू निगम के 12 जनवरी को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में प्रदर्शन से पहले व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।2 मिनट की #अजान की आवाज़ से दिक़्क़त होने वाले— काका अत्याचारी (@naved_laiq) January 4, 2018
सोनू निगम का प्रोग्राम 12 को दुबई में 19 को क़तर में
होने जा रहा है। वहां तो हर जगह अज़ान की आवाज़ सुनाई देगी #गवैये को फिर क्या करेंगे?#sonunigam
प्रिय मुस्लिम भाई और बहनों, भारतीय गायक सोनू निगम 12 नवंबर, 2018 को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम और 19 जनवरी, 2018 को दोहा प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को बहिष्कार करने के लिए मुसलमानों को संदेश भेजिए। क्योंकि वह मुस्लिम विरोधी है और वह इस्लाम और अजान से नफरत करता
आप सभी को पता होगा कि, उन्होंने भारत में प्रार्थना के लिए आजान (इस्लामी कॉल) पर आपत्ति जताई थी। इसलिए लोगों को बताएं कि हमें उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार क्यों करना चाहिए। सोशल मीडिया की सहायता से इस शो को फ्लॉप करें और सभी मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इस मैसेज के विशेष तौर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर और GCC जैसे देशों में मुसलमानों को शेयर करें।
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) April 17, 2017
