Header Ads

आज़ान पर विवादित ब्यान देने वाले सोनू निगम का दुबई में मुसलमानों ने किया बहिष्कार का ऐलान






नई दिल्ली:सुबह को फजिर की आज़ान सोनू निगम की नींद में खल्ल डालती हैं इस लिये इस पर पाबंदी लगनी चाहिए का ट्वीट करके विवादों में फंसे सोनू निगम अब भी इस जाल से बाहर नही निकल पारहे हैं,भारतीय मुसलमानों ने सोनू को छटी का दूध याद दिला दिया था,लेकिन अब दुबई में होने वाले कॉन्सर्ट के बहिष्कार का ऐलान दुबई के मुसलमानों ने किया है।

सोनू निगम के दुबई और अबू धाबी में होने वाले कॉन्सर्ट का मुसलमानों ने बहिष्कार का ऐलान किया है। गल्फ टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम को 12 जनवरी को दुबई और 19 जनवरी, 2018 को दोहा में प्रदर्शन करना है। सोशल मीडिया पर लोग इस कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए ट्वीट भी कर रहे हैं , वही कुछ लोगों ने अपील भी की है ,इस कार्यक्रम को बहिष्कार करें क्योंकि वह मुस्लिम विरोधी है और वह इस्लाम और अजान से नफरत करता है। जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल अप्रैल के महिने में लाउडस्पीकर से अजान के लिए एक ट्वीट किया था जिसके बाद भारत में उनके खिलाफ फतवे तक जारी हो गए थे। इस ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था

सोनू निगम के 12 जनवरी को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम में प्रदर्शन से पहले व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रिय मुस्लिम भाई और बहनों, भारतीय गायक सोनू निगम 12 नवंबर, 2018 को दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस स्टेडियम और 19 जनवरी, 2018 को दोहा प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में लाइव प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को बहिष्कार करने के लिए मुसलमानों को संदेश भेजिए। क्योंकि वह मुस्लिम विरोधी है और वह इस्लाम और अजान से नफरत करता

आप सभी को पता होगा कि, उन्होंने भारत में प्रार्थना के लिए आजान (इस्लामी कॉल) पर आपत्ति जताई थी। इसलिए लोगों को बताएं कि हमें उनके कार्यक्रमों का बहिष्कार क्यों करना चाहिए। सोशल मीडिया की सहायता से इस शो को फ्लॉप करें और सभी मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इस मैसेज के विशेष तौर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर और GCC जैसे देशों में मुसलमानों को शेयर करें।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.