एक और सेक्स आश्रम का पर्दाफाश- मोक्ष दिलाने के नाम पर करता था बलात्कार- video हुआ वायरल
यह बाबा गरीब लडकियों को अपने आश्रम में लाकर उनके साथ रेप करता था और रेप के बाद गर्भवती हो जाती थी बाबा उसका गर्भपात करा देता था
फर्जी बाबाओ के कारनामो को लेकर देश में खूब हंगामा हो रहा है इसी तरह का एक मामला यूपी के बस्ती जिले में सामने आया है यहाँ पर एक और फर्जी बाबा गरीब बच्चियों की अस्मत से खेलता था शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक़, यहाँ के संत कुटीर आश्रम में बाबा बच्चियों से गंदा काम करता था|
बताया जा रहा है कि यह फर्जी बाबा मोक्ष दिलाने के नाम पर गरीब बच्चियों को बहला-फुसला कर अपने इस आश्रम में लाता था और आश्रम में लाकर उन बच्चियों का रेप करता था इस स्वाघोषित बाबा का नाम सच्चिदानंद है, जो अपने चेलों और शिष्यों के ज़रिये बच्चियों को मोक्ष दिलाने के नाम पर उनका बलात्कार करता था|
वहीँ जो पीड़िता रेप के बाद गर्भवती हो जाती थी, बाबा उसका गर्भपात करा देता था अब यह फर्जी बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है पुलिस ने बताया है कि इस मामले में आश्रम चीफ बाबा सच्चिदानंद समेत चार अन्य बाबाओं के खिलाफ सामूहिक रेप का मामला दर्ज कराया है|
इस मामले का खुलासा खुद आश्रम में रह रही चार साध्वियों ने किया है यह चार साध्वियां किसी तरह बाबा के चंगुल से बचकर आश्रम से भागने में कामयाब रही इसके बाद उन्होंने पुलिस ने बाबा सच्चिदानंद की इस हरकत की शिकायत की है|
अब यह मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी 342, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है|
