Header Ads

देखें विडियो- एर्दोगान तक़रीर कर रहे थे एक बच्चे ने चीख कर कहा”चाचा तय्यब” मेरी नज़म सुनों-भाषण रोक कर सुनी पूरी नज़म







नई दिल्ली:तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान को दुनिया का सबसे ज़्यादा अपने देश में पसन्द किये जाने वाला राष्ट्रपति कहा जासकता है जिसकी मक़्बूलियत बच्चे बूढ़े जवान हर एक स्तर पर है,एर्दोगान से कोई भी अपनी बात कह सकता है किसी के लिए कोई रोक टोक नही है कोई फालतू का प्रोटोकॉल नही है।

पिछले दिनों एक विशाल सभा को सम्बोधित कर रहे थे तो एक बच्चे ने उनके भाषण के दौरान आवाज़ लगाई तो उन्होंने भाषण रोक कर उसका जवाब दिया था,जिसके बाद वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगया था।

अब एक बड़े अधिवेशन में तय्यब एर्दोगान फिर भाषण दे रहे थे एक बच्चे ने चीख़ कर कहा तय्यब चाचा मेरी नज़म सुनों जिसके बाद तय्यब ने आपना भाषण रोक दिया और उस बच्चे की कविता सुनने लगे,बच्चे ने कविता में वीरता और तुर्की देश के स्वभिमान पर कुछ पंक्तियाँ कही।

मैं ज़ालिम को नही सराह सकता-में ज़ालिम से प्यार नही कर सकता
मैं आने वाली ख़ुशी के लिए,माज़ी को गाली नही देसकता
अगर कोई हमारे बाप दादाओं को गाली देता है-तो मैं उसकी ज़बान खींच लूँगा

बीच में एक जगह बच्चा रुक जाता है तो तय्यब एर्दोगान उसको पूरी पढ़ने के लिए कहते हैं फिर उसकी कविता पूरी होने के बाद उसकी प्रशंसा करते हुए कहते हैं यहाँ तुर्की के भविष्य के नेता भी मौजूद हैं जिसके बाद पूरे हॉल में तालियाँ गूँज जाती हैं।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.