हम अकेले नही हैं, पुरी दुनिया के मुसलमान हमारे साथ हैं, हमारे लिये दुआ कर रहें हैं- एर्दोगान
रजब तय्यब एर्दोगान ने बरसा स्थित आक़ पार्टी की महिला विंग के अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा हम देख रहे हैं कि सीरिया से आतँकवादी भाग रहे हैं,आफ़रीन क्षेत्र से PKK भाग गई है लेकिन वो भागकर कहाँ जाएगी हम उनका पीछा नही छोडेंगे।
तय्यब एर्दोगान ने कहा कि दुनियाभर के मुसलमान हमारे लिए दुआ कर रहे हैं,अफ़्रीक़ा के मुसलमान तक हमारे लिये दुआ कर रहे हैं,अफ्रीकी बच्चे हमारे लिए दुआ कर रहे हैं,हम अकेले नही हैं।
तय्यब एर्दोगान ने कहा कि हमारा मिशन शाख़ जेतुन पूरा होने के बाद आफ़रीन को उसके रहने वालों के हवाले कर दिया जाएगा,हमारा मक़सद आतंकवादियों का सर कुचलना है ये हमारा मिल्ली मामला है।
यूरोप में यूरोपी हिमायत हासिल करने वाले आतँकवादी संगठन फेतु,पीपीके,DHKPC,मात्रा आतँकवादी संगठन ही नही हैं बलिक ये नापाक और गंदे विचारधारा के लोगो के पिठ्ठू हैं।
तय्यब एर्दोगान ने आतँकियोँ को चेतवानी देते हुए कहा कि तुम्हें अमेरिका नही बचा सकता है,तुम ये सोचते हो कि अमेरिका तुम्हारी पीठ पीछे अमेरिका की स्पोर्ट है तुम तुर्की में पर काबू नही पासकते हो।
