Header Ads

इर्दोगान ने किया न्यूक्लियर पावर प्लांट के उद्घाटन- कहा तुर्की जल्द ही परमाणु शक्ती बन कर उभरेगा






इसतम्बूल:तुर्की राष्ट्रपति तय्यब रजब एर्दोगान ने मंगलवार को न्यूक्लियर पावर प्लांट के उद्घाटन किया इस मौके पर आयोजित समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि तुर्की अब परमाणु ऊर्जा उत्पादन शुरू करेगा, चाहे कोई इसको पसन्द करे या नापसन्द करे।

एर्दोगान ने कहा कि अब हम परमाणु ऊर्जा को शुरू करने के बाद अपने मुल्क को और ज़्यादा शक्तिशाली बनाएँगे इस कारण दुनिया मे कुछ लोगो को ये बात नापसंद होगी लेकिन हम किसी की परवाह नही करते हैं हमें अपने मिशन को आगे बढ़ाना है और इसमें कामयाबी हासिल करनी है।

एर्दोगान ने कहा कि जो लोग तुर्की की परमाणु योजना का विरोध कर रहे हैं वो चाहते हैं कि तुर्की हमेशा विदेशी शक्तियों के सहारे रहे और उनके रहम करम पर उनसे सुरक्षा की गुहार लगाता रहे,तुर्की की तरक़्क़ी में परमाणु को बड़ा योगदान होगा।

तुर्की इस समय तीन परमाणु स्टेशन पर काम कर रहा है जिनमें से एक स्टेशन 2018 में मसीन राज्य के शुरू होगया है,2023 तक तुर्की के परमाणु हथियार दुनिया के सामने आजएँगे।



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.