उत्तर प्रदेश के इस शहर में मस्जिद लाउड स्पीकर पर लगे जुर्माने; इमामों को थमाए नोटिस; लोगों में रोष...
यहां शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि मस्जिदो के मुतवल्लियों ने लाउड स्पीकर लगाने के लिए प्रशासन को आवेदन दे दिए थे, ताकि वक्त रहते अनुमति मिल सके। फिर भी पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को मस्जिदो के इमामो को नोटिस जारी कर दिए हैं। इससे मस्जिदों के इमाम दहशतजदां हैं।
उन्होंने कहा कि थानों के माध्यम से फोन करके और सिपाही भेज कर मस्जिद के इमामों को यह जानकारी दी कि आपकी अनुमति आ गई है और अपने थाने पर पहुंच कर अनुमति प्राप्त कर लें।
पुलिस ने इस तरह अनुमति पत्र न देकर मस्जिदों के इमामों को थाने में हस्ताक्षर करा कर नोटिस थमा दिए। इमामों ने इस तरीके का विरोध किया है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद ने इमामों को आश्वासन दिया कि गलत कार्रवाई नहीं होगी।
