Header Ads

उत्तर प्रदेश के इस शहर में मस्जिद लाउड स्पीकर पर लगे जुर्माने; इमामों को थमाए नोटिस; लोगों में रोष...






उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब लाउडस्पीकर से अज़ान देने के लिए सरकार इजाज़त लेना ज़रूरी है,इस मामले में 15 जनवरी तक समय दिया गया है,जो लोग अपनी मस्जिदों का ब्यौरा सरकार को नहीं देंगे उन्हें लाउडस्पीकर से अज़ान देने की इजाज़त नहीं होगी.लेकिन इजाज़त लेने में काफी परेशानी आ रही है,यहाँ फिरोजाबाद में थानों से मस्जिदों के इमामों को लाउडस्पीकर हटाने के नोटिस थमा ‌दिए गए। इसे लेकर शनिवार को शहरकाजी के कार्यालय पर शहर भर की मस्जिदों के इमाम एकत्रित हुए।

यहां शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने कहा कि मस्जिदो के मुतवल्लियों ने लाउड स्पीकर लगाने के लिए प्रशासन को आवेदन दे दिए थे, ताकि वक्त रहते अनुमति मिल सके। फिर भी पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को मस्जिदो के इमामो को नोटिस जारी कर दिए हैं। इससे मस्जिदों के इमाम दहशतजदां हैं।
उन्होंने कहा कि थानों के माध्यम से फोन करके और सिपाही भेज कर मस्जिद के इमामों को यह जानकारी दी कि आपकी अनुमति आ गई है और अपने थाने पर पहुंच कर अनुमति प्राप्त कर लें।

पुलिस ने इस तरह अनुमति पत्र न देकर मस्जिदों के इमामों को थाने में हस्ताक्षर करा कर नोटिस थमा दिए। इमामों ने इस तरीके का विरोध किया है। उधर सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद ने इमामों को आश्वासन दिया कि गलत कार्रवाई नहीं होगी।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.