Header Ads

हज हाउस की दीवारों से हटाया गया भगवा रँग- योगी सरकार ने ठेकेदार पर मढ़ा आरोप






लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी कार्यालय की रंगाई-पुताई व मरम्मत के कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने पर राज्य हज कमेटी के सचिव व कार्यपालक अधिकारी आर0पी0 सिंह ने इसका तत्काल संज्ञान लेकर दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्य में सुधार कराने के साथ ही सम्बन्धित ठेकदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाद हज हाउस की दीवारों की भगवाकरण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद योगी सरकार ने सारा आरोप ठेकेदार पर मढ़ा दिया है । समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि ठेकेदार की गलती से ऐसा हुआ था। अब दुबारा उसको पहले जैसे रंग में रंग दिया गया है । बता दें की बापू भवन के सामने स्थित यूपी हज समिति की दीवारें शुक्रवार को भगवा रंग में रंगी दिखीं।


खबर ये भी थी की अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की तरफ से हज हाउस में भगवा पेंट कराया गया है। इससे पहले हज हाउस की दीवारों पर सफेद और हरा रंग था। वही मामले को बढ़ता देख कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भगवा रंग ऊर्जा देने वाला और चमकीला होता है। इससे इमारतें खूबसूरत दिखाई देती है।




मामले में विवाद बढ़ता देख सूबे के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भगवा रंग ऊर्जा देने वाला और चमकीला होता है। इससे इमारतें खूबसूरत दिखाई देती है। विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.