सबसे बडा ख़ुलासा: ISIS मुसलमानों ने नही CIA और मोसद ने मिलकर बनाया है- जुलियन असांजे
विकीलीक्स द्वारा पहली कुख्यात केबलगाट की छठी वर्षगांठ पर यूएस फ़ाइलों का अपना पहला बैच जारी किया था.28 नवंबर 2010 को उसने 1979 से 531,525 नए कूटनीतिक केबलों के साथ अमेरिकी कूटनीति की अपनी सार्वजनिक पुस्तकालय का विस्तार किया है. कार्टर केबल्स III के रूप में जाना जाने वाले केबलों की रिहाई के संबंध में एक बयान में असांजे ने बताया कि 1979 में हुई घटनाओं ने आईएसआईएस के उदय का कारण बना था.
वहीं से ऐसी कई घटनाओं की शुरुआत की थी.उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी वर्ष को हमारे आधुनिक युग का सबसे बुरा काल कहा जाये तो वह 1979 है. असांजे ने 1979 के बारे में बोलते हुए कहा कि उस वक्त ऐसा लग रहा था जैसे खून कभी नहीं बंद होगा. हर तरफ खूनी मंज़र था. उस वाट देश ने हत्याओं, उत्पीड़न, विद्रोह, बमबारी, राजनीतिक अपहरण और मुक्ति के युद्ध देखा.
