Header Ads

कट्टर मुस्लिम विरोधी जर्मन नेता "आर्थर वैगनर" ने आख़िरकार इस्लाम क़बुल कर लिया






मुसलमानों और प्रवासियों के कट्टर विरोधी जर्मनी की एक दक्षिणपंथी पार्टी के नेता ने इस्लाम स्वीकार कर लिया है।

जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफ़डी) के नेता ने इस्लाम स्वीकार कर लिया है।
इस्लाम विरोधी अभियान चलाने वाली इस पार्टी ने एक बयान जारी करके कहा है कि आर्थर वैगनर के इस्लाम धर्म स्वीकार करने से पार्टी को कोई समस्या नहीं है।

एएफ़डी के प्रवक्ता डैनियल फ़िरीज़ ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि आर्थर वैगनर अपना धर्म पविर्तन करके अब मुसलमान हो गए हैं।

फ़िरीज़ ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी मुसलमान और ईसाईयों के हितों सहित राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी।

वैगनर पिछले साल ही संसदीय चुनावों में जीत हासिल करके संसद पहुंचे थे।
उन्होंने एएफ़डी के प्रत्याशी के रूप में इस्लाम विरोधी प्रचार के साथ चुनाव लड़ा था। उनकी मांग थी की सरकार को अपनी सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरतनी चाहिए ताकि प्रवासी विशेषकर मुस्लिम प्रवासी जर्मनी में प्रवेश नहीं कर सकें।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.