Video:”इस्लामिक आतँकवाद”का शब्द प्रयोग करने पर एर्दोगान जर्मनी चांसलर पर जमकर भड़के- समझाया इस्लाम
तय्यब एर्दोगान ने कहा कि आप ISIS की आतँकवाद गतिविधियों को इस्लामिक आतँकवाद से परिभाषित करें तो ये बिल्कुल गलत है कृपया करके इसको ना बोलें,और हम दुनिया को इस्लामिक आतँकवाद का शब्द बोलने पर टोकते रहेंगे अगर टोका ना गया तो एक ना एक दिन इसका चलन होजाएगा और लोग इस्लामिक आतँकवाद बोलने और लिखने लगेंगे।
तय्यब एर्दोगान ने जर्मनी चांसलर से कहा मैं एक मुसलमान होने की हैसियत से और एक मुसलमान राष्ट्रपति होने की हैसियत से इस शब्द को कभी भी बर्दाश्त नही कर सकता।
