Header Ads

Video:”इस्लामिक आतँकवाद”का शब्द प्रयोग करने पर एर्दोगान जर्मनी चांसलर पर जमकर भड़के- समझाया इस्लाम






इसतम्बूल: तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान तुर्की में खिलाफत को ज़िंदा करते हुए नज़र आरहे है,जहां जहां दुनिया मे किसी पर अत्याचार होता है वहां तय्यब पहुंच जाता है और अत्याचार नरसंहार को रुकवाने का काम करता है,फिलिस्तीन,म्यांमार,सीरिया, के शरणार्थियों को तुर्की में पनाह देकर इंसानियत को ज़िंदा किया है।जर्मन चांसलर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुनिया के सामने इस वक़्त इस्लामिक आतँकवाद भी एक चुनोती है जिसको सुनकर तय्यब एर्दोगान भड़क गए और उन्हें रोक कर कहा इस्लाम को आतँकवाद से मत जोड़ो,इस्लाम और आतँकवाद को एक साथ कभी भी परिभाषित नही किया जासकता है,और इस्लामिक आतँकवाद कहने के कारण मुसलमानों को और मुझे बड़ी तकलीफ पहुँचती है।

तय्यब एर्दोगान ने कहा कि आप ISIS की आतँकवाद गतिविधियों को इस्लामिक आतँकवाद से परिभाषित करें तो ये बिल्कुल गलत है कृपया करके इसको ना बोलें,और हम दुनिया को इस्लामिक आतँकवाद का शब्द बोलने पर टोकते रहेंगे अगर टोका ना गया तो एक ना एक दिन इसका चलन होजाएगा और लोग इस्लामिक आतँकवाद बोलने और लिखने लगेंगे।

तय्यब एर्दोगान ने जर्मनी चांसलर से कहा मैं एक मुसलमान होने की हैसियत से और एक मुसलमान राष्ट्रपति होने की हैसियत से इस शब्द को कभी भी बर्दाश्त नही कर सकता।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.