क्या आप जानतें हैं राज्यसभा में कितने मुस्लिम साँसद हैं? और किस किस पार्टी से हैं ? बस एक किल्क में जानें
किसी भी संघीय शासन में संघीय विधायिका का ऊपरी भाग संवैधानिक बाध्यता के चलते राज्य हितों की संघीय स्तर पर रक्षा करने वाला बनाया जाता है। इसी सिद्धांत के चलते राज्य सभा का गठन हुआ है। इसी कारण राज्य सभा को सदनों की समानता के रूप में देखा जाता है जिसका गठन ही संसद के द्वितीय सदन के रूप में हुआ है। राज्यसभा का गठन एक पुनरीक्षण सदन के रूप में हुआ है जो लोकसभा द्वारा पास किये गये प्रस्तावों की पुनरीक्षा करे। यह मंत्रिपरिषद में विशेषज्ञों की कमी भी पूरी कर सकती है क्योंकि कम से कम 12 विशेषज्ञ तो इस में मनोनीत होते ही हैं। आपातकाल लगाने वाले सभी प्रस्ताव जो राष्ट्रपति के सामने जाते हैं, राज्य सभा द्वारा भी पास होने चाहिये।
राज्यसभा में ये है सीटों का समीकरण
काँग्रेस पार्टी ने 57 में से 7 मुसलमानों को राज्यसभा में भेजा है,तथा बीजेपी ने 2 को और तृणमूल काँग्रेस ने 12 में 2 को और समाजवादी पार्टी ने 18 में से 3 और इंडियन नेशनल मुस्लिम लीग से 1 और बसपा से 1 मुसलमान राज्यसभा का साँसद है,तथा एनसीपी और पीडीपी से एक एक साँसद है।
- कांग्रेस – 57
- भाजपा – 57
- सपा – 18
- अन्नाद्रमुक -13
- तृणमूल – 12
- बीजद – 8
- वामदल – 8
- तेदेपा – 6
- राकांपा – 5
- द्रमुक – 4
- बसपा – 4
- राजद – 3
लोकसभा में 23 मुस्लिम साँसद जीत कर पहुंचे हैं जबकि राज्यसभा में मुस्लिम साँसदों की संख्या कुल 18 है जिनको अलग अलग पार्टियों के द्वारा भेजा गया है।देखिए किस पार्टी ने किस मुस्लिम को कहाँ से राज्यसभा का साँसद बनाया है
- परवेज़ हाशमी-काँग्रेस-दिल्ली क्षेत्र
- अहमद हसन-तृणमूल काँग्रेस-वेस्ट बंगाल
- मोहम्मद नदीमुल हक़- तृणमूल काँग्रेस-वेस्ट बंगाल
- चौधरी मुनव्वर सलीम-समाजवादी पार्टी-उत्तर प्रदेश
- माजीद मेमन-नेशनल काँग्रेस पार्टी- महाराष्ट्रा
- मीर मोहम्मद फय्याज-पीडीपी-जम्मू कश्मीर
- कहकशाँ परवीन-जेडीयू-बिहार
- अहमद पटेल-काँग्रेस-गुजरात
- मुख्तार अब्बास नक़वी-बीजेपी-झारखण्ड
- हुसैन दलवाई-काँग्रेस-महाराष्ट्रा
- डॉक्टर तंज़ीन फ़ातिमा-समाजवादी पार्टी-उत्तर प्रदेश
- मोहम्मद अली खान-काँग्रेस-आंध्रा प्रदेश
- जावेद अली खान-समाजवादी पार्टी-उत्तर प्रदेश
- के रहमान -काँग्रेस-कर्नाटक
- गुलाम नबी आज़ाद-काँग्रेस-जम्मू कश्मीर
- मुनक़ाद अली -बहुजन समाज पार्टी -उत्तर प्रदेश
- अब्दुल वहाब-इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग-केरला
- एम जे अकबर-बीजेपी-मध्य प्रदेश
काँग्रेस पार्टी ने 57 में से 7 मुसलमानों को राज्यसभा में भेजा है,तथा बीजेपी ने 2 को और तृणमूल काँग्रेस ने 12 में 2 को और समाजवादी पार्टी ने 18 में से 3 और इंडियन नेशनल मुस्लिम लीग से 1 और बसपा से 1 मुसलमान राज्यसभा का साँसद है,तथा एनसीपी और पीडीपी से एक एक साँसद है।
