लाउडस्पीकर बैन पर भड़के मौलाना, बोले- योगी आएं या मोदी…अजान का समय नहीं बदलेंगे
इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल पर एक लाइव डिबेट का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी औऱ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताओं के साथ ही धर्मगुरू राजकुमार शास्त्री और गरीब नवाज़ फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना अंसार रज़ा भी मौजूद थे। शो में एक वक्त ऐसा आया जब मौलाना राजकुमार शास्त्री पर भड़क गए और कहने लगे कि चाहे योगी आ जाएं या फिर मोदी, मुसलमान अजान का वक्त नहीं बदलेगा।
दरअसल हुआ ये कि शो की एंकर ने डिबेट के सभी सदस्यों से पूछा कि आखिर भगवान के लिए भोंपू की क्या जरूरत। इस पर धर्मगुरू राजकुमार शास्त्री कहने लगे कि हिंदुओं में बहुत से प्रयोजन ऐसे होते हैं जिनमें लाउडस्पीकर की जरूरत होती है। शास्त्री ने कहा कि कोर्ट का जो आदेश आया है वो खासकर मस्जिदों के लिये आया है क्योंकि वहां तेज आवाज़ में अजान होती है।
राजकुमार शास्त्री की इस दलील से मौलाना अंसार रज़ा भड़क गए। मौलाना शास्त्री से पूछने लगे कि आप बताइए कि आप लोगों की पूजा का कौन सा समय निर्धारित है। तीखी नोकझोंक के बाद भी जब शास्त्री से जवाब नहीं मिला तो मौलाना कह बैठे कि हमारे धर्म में अज़ान का समय निर्धारित है और अब चाहे योगी आ जाएं या फिर मोदी हम अजान का समय नहीं बदलेंगे।
