Header Ads

Video:लाउडस्पीकर बैन से खुश हैं सोनू निगमर-पूरे देश मे प्रतिबन्ध की कर रहे हैं माँग






नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध तरीके से लाउडस्पीकर बजाए जाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने इसके लिए सभी को हिदायत दी है कि बगैर अनुमति के बज रहे सारे अवैध लाउडस्पीकर 20 जनवरी तक हटा लिए जाएं।

धर्मस्थलों, सार्वजनिक जगहों, जुलूसों और जलसों आदि में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने पर रोक का यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है। इस फैसले के बाद सोनू निगम ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है।

सोनू निगम ने कहा मैं खुश हूं कि जो चिंगारी मैंने लगाई थी वो आज आग बन गई है। आपको बता दें कि
हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि मैं यौगी सरकार के इस फैसले से खुश हूं और चाहता हूं कि पूरे देश में इसका स्वागत होना चाहिए।

सोनू निगम ने कहा कि जब हम लोग भी कहीं म्युजिक कॉन्सर्ट करते हैं तो हमें भी रात 10 बजे के बाद अपना प्रोग्राम बंद करना पड़ता है क्योंकि वह गैर कानूनी है,पिछले दिनों सोनू निगम ने बयान देकर विवादों को जन्म दिया था,जिसके बाद सोनू निगम की कड़ी आलोचना हुई थी और सोनू पर इनाम भी रखा गया था,अब अगर सोनू दुबारा फिर से ब्यानबाज़ी करते हैं तो ये गलत साबित होगी।

पिछले साल अप्रैल में सोनू निगन ने इस बारे में ट्वीट किया था. उस वक्त उनके खिलाफ फतवा तक जारी हो गया, उन्हें धमकी दी गई लेकिन अब तक उन लोगों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई. उसके बारे में सोनू ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ”किसी ने कहा कि मेरा सिर कलम कर देंगे. क्या मैंने किसी से रेप किया? किसी का खून किया? मैंने सिर्फ अपनी बात रखी और तुम किसी को मारने की धमकी दोगे. मैं हैरान हूं कि जिन लोगों ने मुझे सरेआम धमकी दी वो लोग खूले में घूम रहे हैं. ये नियम है कि मुझे FIR करना पड़ेगा. मैं टैक्स देता हूं. देश का फर्ज है कि हर नागरिक को बचाए. मैं अपने देश में हूं और उसके बाद भी कोई मुझे यहां आकर धमका कर चला जाए और कोई कुछ कहे ना. अपनी बात कहना मेरा हक है.”

आखिर में सोनू निगम ने लोगों से अनुरोध किया कि ”जिस देश ने विश्व को योग, प्राणायम दिया है उसे बदनाम ना करें. बात-बात पर लोग बैन की मांग करते हैं. अपने काम पर ध्यान दो, परिवार पर ध्यान दो. जितने लोग असहिष्णुता दिखाएंगे उतने ही बदमाश तत्व सामने आएँगे.”




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.