उत्तराखंड: मदरसों में मोदी की तस्वीर लगाने के फैसले पर मदरसा बोर्ड ने दिया ये बयान
इसके अलावा सभी अपने संस्थानों के परिसर में पीएम की तस्वीर भी लगाएं। अब सरकार के आदेश का विरोध करते हुए उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार हाजी अकलाख अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मदरसे के अधिकारियों ने मीटिंग में धार्मिक कारणों से पीएम की तस्वीर ना लगाने का फैसला लिया है।
अहमद ने कहा, ‘तमाम मदरसों ने मीटिंग में कहा है कि इस्लाम में किसी भी व्यक्ति की तस्वीर लगाना हराम है। इसलिए पीएम मोदी की तस्वीर मदरसा परिसर में लगाई जाए, इसका सवाल ही नहीं है।’ जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार द्वारा यह आदेश जारी करने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने भी विभाग के अधिकारियों से इस आदेश का पालन करने के लिए कहा था।
दूसरी तरफ मदरसों द्वारा पीएम मोदी की तस्वीर परिसर में ना लगाए जाने के फैसले पर देहरादून के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने जेएस रावत ने कहा कि ये आदेश सभी सरकारी संस्थानों के लिए जारी किया गया है। हालांकि किसी को भी उसके धर्म के विपरीत इस आदेश को मानने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।
