आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की मुसलमानों की तारीफ, जानिए क्या-क्या कहा
अब संयुक्त राष्ट्र में हमारे नेता अंग्रेजी के बदले हिंदी में अपना भाषण देते हैं और लोग भी यही सुनना चाहते हैं। अपनी स्पीच में उन्होंने मुस्लिमो की तारीफ करते हुए कहा कि मुसलमानों को भी लुभाते हुए कहा कि गोपालन और गोरक्षा का इस्लाम के लोग भी विरोध नहीं करते हैं, बल्कि बहुत सारे मुसलमान गोमांस नहीं खाते हैं और गाय पालते हैं।
किसानों की हालत को चिंताजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने की जरूरत है और जरुरी है कि इसके लिये गौ पालन और जैविक खेती को बढ़ावा मिले।
आरएसएस प्रमुख ने देश में उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भारत एक ना रहे इसलिए कुछ लोग अपने स्वार्थ में समाज को बांटने में लगे हैं। मोहन भागवत ने कहा कि हमलोग समाज के सेवक हैं और संघ के घटक है, इसलिए हम समाज हित में काम करते रहेंगे।
