मुस्लिम देशों में अमेरिका और ईस्राईल की दखलंदाजी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे: एर्दोगन
उन्होंने अमेरिका और यहूदी राज्य को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह दोनों देश ईरान और पाकिस्तान में जनता को एक दुसरे के खिलाफ कर रहे हैं, जो शर्मनाक है और हमने इराक सहित कई देशों में ऐसा देखा है। एर्दोगन ने पाकिस्तान में यहूदी राज्य की दखलंदाजी का खुलासा नहीं किया। बता दें कि पिछले दिनों ही अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए फौजी मदद बंद करने का ऐलान किया है।
तैयब एर्दोगन ने सीरिया, फिलिस्तीन, मिस्र लीबिया ट्यूनीशिया और अन्य अफ्रीकी देशों के मुद्दे का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल उन कुछ देशों में खेले जा रहे हैं जो म्सुलिम बाहुल्य हैं। तुर्क राष्ट्रपति ने कहा कि वह लोग उन मुस्लिम देशों में जमीन के भीतर के खजाने को हथियाने के लिए इस तरह के क़दम उठा रहे हैं।
