Header Ads

‘पद्मावत’ मुस्लिमों के खिलाफ, मलेशिया में हुई बैन






संजय लीला भंसाली की विवादस्पद फिल्म ‘पद्मावत’ को अब मलेशिया में बैन कर दिया गया है. फिल्म को मुस्लिम समुदाय की आहत करने की वजह से बैन किया गया है.

मलयेशिया के नैशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने भंसाली द्वारा अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को जिस तरह से विवादास्पद रूप में दिखाया उससे मुस्लिम समुदाय की भावनाए आहात हो सकती है.

बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद जाम्बेरी अब्दुल अजीज ने एक बयान में कहा कि ‘फिल्म की स्टोरीलाइन इस्लामिक भावनाओं को प्रभावित करती है. यह मलयेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश में चिंता की बात है.

कुछ वर्गो द्वारा जौहर का महिमामंडन करने और अलाउद्दीन खिलजी को राक्षस जैसा क्रूर व्यवहार करते दिखाए जाने पर फिल्म की आलोचना की गई है. बता दें कि फिल्म कवि मलिक मुहम्मद जायसी की रचना ‘पद्मावत’ पर आधारित है.

ध्यान रहे भारत में इस फिल्म के जरिए राजपूत समुदाय की भावनाओं को आहात करने के आरोप लगे है. जिसके बाद फिल्म में नाम सहित कई परिवर्तन कर फिल्म को रिलीज किया गया.



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.