Header Ads

क़तर के बाद अब सऊदी अरब और कुवैत के बीच तकरार- कुवैत ने रियाज़ को दी चेतावनी






सऊदी अरब के एक अधिकारी द्वारा कुवैत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री का अपमान किए जाने से नाराज़ कुवैत के उप विदेशमंत्री ने रियाज़ को चेतावनी दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुवैत के व्यापार एवं उद्योग मंत्री का आले सऊद शासन के दरबार के सलाहकार द्वारा किए गए अपमान के बाद सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बहस छिड़ गई है। 

इस बीच कुवैत के उप विदेश मंत्री ख़ालिद जारुल्लाह ने कुवैत में मौजूद सऊदी राजदूत अब्दुल अज़ीज़ अलफ़ाएज़ के साथ मुलाक़ात करके सऊदी शाही दरबार के सलाहकार द्वारा कुवैत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ख़ालिद अलरूज़ान का अपमान किए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए नराज़गी जताई है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी शाही दरबार के सलाहकार तुर्की आले शेख़ ने कुवैत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ख़ालिद अलरूज़ान की क़तर यात्रा और उनकी क़तर नरेश शेख़ तमीम बिन हमद आले सानी से मुलाक़ात पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उनकी आलोचना की थी।

सोशल मीडिया पर जारी बहस में कुवैती जनता का कहना है कि कुवैत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की क़तर यात्रा सरकारी थी और उनके अपमान का अर्थ है कुवैत का अपमान। कुवैती जनता का मानना ​​है कि आले सऊद शासन के शाही सलाहकार इस तरह का अपमान करके सऊदी अरब और कुवैत के अच्छे संबंधों को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

नबा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के शाही दरबार के सलाहकार द्वारा कुवैत के मंत्री के अपमान के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में दरार पैदा हो गई है।

यह ऐसी स्थिति में है कि सऊदी अरब से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र ओक़ाज़ के प्रधान संपादक जमील अलज़ियाबी ने भी अरब संकट में कुवैत के मध्यस्थता की भूमिका की कड़ी आलोचना की थी।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब, बहरैन, संयुक्त अरब इमारात और मिस्र ने जून2017 में क़तर पर आतंकवाद के समर्थन और ईरान के साथ सहयोग करने का आरोप लगाकर उसके ख़िलाफ़ कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। इन अरब देशों ने अपनी सीमाएं क़तर के लिए बंद कर दी थीं।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.