पुलिस के आरोप पत्र में हुआ चौंकाने वाला ख़ुलासा- अपनी ही ‘बहन’ से थे हिंदू धर्म के ‘रक्षक’ शंभूलाल के अवैध सम्बन्ध
शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद की अदालत में पेश आरोप पत्र में कहा गया है कि आरोपी रेगर द्वारा लव जिहाद का मुद्दा इसलिए उठाया गया ताकि वो हत्या के पीछे के मकसद को छुपा सके। वहीं रिपोर्ट में हत्या का मकसद लव जिहाद न होकर रेगर का इस बात पर नाराज होना था कि वह महिला अब भी पश्चिम बंगाल के उस मजदूर के संपर्क में थी, जिसे वो 2010 में छोड़कर आई थी।
गौरतलब है कि शंभूलाल रेगर नाम ने लव जिहाद को लेकर 50 साल के मुस्लिम मजदूर अफराजुल शेख की बड़ी ही बर्बरता से हत्या कर दी थी और इसका उसने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था। शंभूलाल रेगर दोस्ती का हवाला देकर मुस्लिम युवक को खेत पर ले गया था, जहां उसने उस पर वार कर उसको मार डाला।
इसके बाद शव को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। उसने इसका लाइव वीडियो भी बनवाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो में वो कहता दिख रहा था कि जिहादियों को देश छोड़ देना चाहिए अन्यथा उनका भी यह ही हश्र होगा।
