राजसमंद हत्याकांड: 413 पन्नों की चार्जशीट तैयार,शंभूलाल ने कुबूला गुनाह,लव जिहाद नहीं,इस वजह से की थी हत्या
बताया गया है कि शंभूलाल के पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती से अवैध संबध थे जिसके बारे में यहां रह रहे दो बंगाली मजदूरों अज्जू और बल्लू को भी मालूम था। इलाके में अच्छाई का नकाब ओढ़े शंभू को इस बात का डर था कि कहीं अज्जू और बल्लू ने उसके अवैध संबधों के बारे में सबसे कह दिया तो उसकी बिरादरी और इलाके में उसकी बदनामी हो जाएगी।
शंभू नृशंस हत्याकांड को अंजाम देकर यहां रह रहे बंगाली मजदूरों में खौफ पैदा करना चाहता था ताकि वो यहां से भाग जाएं और उसके इस राज से कभी पर्दा ही ना उठ पाए जिसमें वो आज लगभग कामयाब भी हुआ।
राजसमंद ने इस हत्याकांड के 36 दिन बाद 413 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है जिसमें शंभूलाल के बयान दर्ज हैं और 70 के करीब सबूत भी पुलिस के पास हैं। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग ली गई गेंती,पेट्रोल की खाली बोतल,माचिस,मोबाइल,वाहन आदि चीजें जुटाई हैं। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच की रिपोर्ट भी सबूत के नाम पर काफी अहम साबित होगी।
