तुर्की ने सीरिया में आतँकवाद के खात्मे के अपनी सैना उतारने का ऐलान किया
इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार एर्दोगन ने एलाजिग में अमेरिका समर्थित वाईपीजी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंकवादी अफरीन में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो तुर्की इसमें हस्तक्षेप करेगा।
एर्दोगन ने कहा कि तुर्की अपनी सुरक्षा के लिए अकेले ही इस अभियान में उतरेगा फिर चाहे अमेरिका इस आतंकवादी गुट के साथ अपनी साझेदारी ही क्यों ने कायम रखे। तुर्की वाईपीजी को एक आतंकवादी समूह समझता है।
तय्यब एर्दोगान की इस धमकी से सीरिया में आतँक फैला रहे कुर्दिश आतँकियोँ की कमर टूट गई है और वे इस धमकी के बाद विचार करने पर मजबूर होगए हैं यदि अमेरिका इस अभियान में तुर्की का साथ नही देती है तो समझा जाएगा इस आतँकवाद के पीछे उसका हाथ है।