Header Ads

Video:इंडोनेशिया में शरीयत का क़ानून तोड़ने वाली महिला को सरेआम सज़ा दी गई-देखिए






जर्काता: इंडोनेशिया में एक महिला और उसके होने वाले पति को शादी होने से कुछ दिन पहले ‘ज्यादा करीब’ आनी बहुत मंहगा पड़ गया और दोनों को सरेआम सजा भुगतनी पड़ी। घटना इंडोनेशिया के आचे प्रांत की बताई जा रही है। यह प्रांत पूरी तरह से शरिया कानून का पालन करता है।
कुछ विदेशी वेबसाइट्स के मुताबिक, महिला और उसके होने वाले पति को सबके सामने 20-20 कोड़े मारे गए । जिस दिन कपल की पिटाई हुई उस दिन वहां कुछ और लोगों को भी सजा दी गई थी। उस में एक ऐसा शख्स भी शामिल था जो शराब बेचता पकड़ा गया था। वहां शराब पर प्रतिबंध है इसकी वजह उसकी भी पिटाई हुई। शख्स को 36 कोड़े पड़े थे।
खबर के मुताबिक, ये सजा पिछले शुक्रवार को दी गई थी। उस दिन कुल दस लोगों को सजा दी गई जिसमें आठ पुरुष और 2 महिलाएं शामिल थीं। सजा देने वाले अपने साथ एक डॉक्टर को भी लेकर जाते हैं, दस कोड़े लगने के बाद यह देखा जाता है कि अपराधी और सजा झेल सकता है या नहीं।बता दें कि आचे प्रांत में काफी वक्त तक अलगाववादी विद्रोह होता रहा था, उसको शांत करने के लिए इंडोनेशिया की सरकार ने 2001 में आचे को कुछ विशेष अधिकार दिए थे।





हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.