तीन तलाक़ को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने मोदी के खिलाफ दिया ये बयान
उन्होंने कहा कि जिन्होंने यह मसला उठाया है, उन्हीं की बीवी का क्या हो रहा है। वह बेचारी क्या कर रही हैं, उनका भी तो मसला हल करो। अम्दूहा अजीद ने कहा कि जो मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक बिल का समर्थन कर रही हैं, उनमें जानकारी की कमी है। मुजफ्फरनगर के मुस्लिम धर्मगुरु कारी खालिद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार महिलाओं का नाम लेकर शरीयत में मदाखलत कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म के खिलाफ बिल लाया गया है, पर आज मुस्लिम औरतों ने यहां जमा होकर यह दिखा दिया है कि मीडिया में आकर चंद औरतें जो मुसलमानों की बातें कर रही हैं, वे गलत हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की सभी महिलाएं शरीयत के साथ हैं।
वसीम रिजवी को गद्दार बताते हुए कारी खालिद ने कहा अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए वे ऐसा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2013 से इस मुल्क की राजनीति धर्म, जात और बिरादरी पर चल रही है। उन्होंने कहा कि हम इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
