Header Ads

तुर्की के हमले में 2 अमेरिकी सैनिक ढेर, तुर्की का युद्धक विमान गिरकर तबाह






तुर्की द्वारा पूर्वात्तरी सीरिया के अफ़्रीन शहर में कुर्दों के ख़िलाफ़ ऑलिव ब्रान्च नामक सैन्य कार्यवाही के दौरान तुर्की का एक युद्धक विमान गिरकर तबाह हो गया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार गुरुवार को भी सीरिया के अफ़्रीन शहर में तुर्क सेना और कुर्द लड़ाकों के बीच भीषण झड़पें जारी रहीं।

इस बीच कुर्द बलों ने दावा किया है कि उन्होंने तुर्की के एक युद्धक विमान को मार गिराया है।

समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार अफ़्रीन पर तुर्की के युद्धक विमानों के हमलों में दो अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की सूचना है।

दूसरी ओर अफ़्रीन शहर के आसपास के गावों और क्षेत्रों में तुर्क सेना और कुर्द बलों के बीच भीषण झड़पें जारी हैं।

अफ़्रीन शहर के हमामा गांव में जारी झड़पों के बीच कुर्द लड़ाकों ने तुर्की की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।

कुर्द बलों ने हमामा और फ़िस्तल गावं में तुर्की के एक बड़े हमले को विफल बना दिया है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.