Header Ads

तुर्की इंसाफ और रहमदिली से सारी दुनिया को गले लगाएगी : तय्यब एर्दोगान






नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने आक़ पार्टी के संसदीय अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि तुर्की और तुर्क क़ौम एक बार फिर उस रास्ते पर चल पड़ी है जिस से वह अपने इंसाफ,अच्छाई,रहमदिली,और हमदर्दी के द्वारा सारी दुनिया को गले लगाएगी।

तय्यब एर्दोगान ने कि हम तुर्की पर हमला करने वालों और तुर्की सरकार के खिलाफ बगावत करने वालों का सर कुचलना जानते हैं,बागियों और आतँकवाद के सफाये से तुर्की तरक़्क़ी करेगा।

एर्दोगान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 15 वर्षों में रक्षा उद्योग के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है- “यदि ये उपाय पिछले 15 वर्षों में नहीं किया गया जाता यो तो आज आतंकवादियों के खिलाफ़ नही लड़ सकते थे”

राष्ट्रपति एर्डोगान ने कहा कि तुर्की का बचाव उत्पादन 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर है और 2 अरब डॉलर रक्षा निर्यात है। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता यह है कि हम अपने देश की जरूरतों के लिए रक्षा उद्योग बनाते हैं और भुगतान करते हैं – तुर्की पूरी तरह से लेकिन जीवाश्म रक्षा उत्पादों ने बाहर खरीदना बंद कर दिया है, कुछ उपकरण केवल आपातकाल में खरीदे जाते हैं। ”




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.