Header Ads

तुर्की राष्ट्रपति ने फिर जताया: कहा- मुस्लिम दुनिया बैतुल मुक़द्दस पर कोई समझौता नहीं करेगी…






नई दिल्ली: बैतुल मुक़द्दस यानी येरुशलम के मामले में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब एर्दोगान ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को स्पष्ट शब्दों चेताते हुए कहा कि मुस्लिम दुनिया बैतुल मुक़द्दस पर कोई समझौता नहीं करने वाली है. अमरीकी शहर शिकागो में उत्तरी अमरीकी-मुस्लिम अमरीकी सोसाइटी कन्वेन्शन को संबोधित करते हुए एर्दोगान ने कहा कि बैतुल मुक़द्दस सभी मुसलमानों के लिए लाल रेखा है.

मुस्लिम दुनिया को एकजुटता दिखानी होगी… 
उन्होंने सभी मुसलमानों से अपील की कि वह किसी को इजाज़त न दें कि उन्हें जातीय, सांप्रदायिक या सांस्कृतिक आधार पर बांट सके. एर्दोगान ने अपने भाषण में दुनिया में चल रहे तनाव और बढते विवादों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मुस्लिम दुनिया को अपनी असली ताकत समझनी होगी और एकजुटता बनाई रखनी होगी.
ये वक्त इजरायल के खिलाफ आवाज़ उठाने का है…
एर्दोगान ने यह भी कहा कि यह वक़्त पूरी दुनिया के मुसलमानों को एक साथ आने का है और येरूशलम की अहमियत समझने का है. दुनिया के मुसलमानों को अमन के प्रयासों को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है. मुस्लिम जगत को एकजुट होकर येरुशलम के हक़ में अमेरिका और इजराइल के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत होनी चाहए.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.