Header Ads

VIDEO: तुर्की सेना ने दिखाई ताक़त, सीरिया में घूस कर मारे 550 से अधिक कुर्दिश आतंकी






सीरिया के उत्तर पश्चिम आफरीन इलाके में तुर्किश सेना ने पिछले 8 दिनों में 557 आतंकियों को मार गिराया है। एनाडोलू न्यूज एजेंसी ने रविवार को ये जानकारी दी। देश की सेना ने कुल 557 कुर्दिश आंतकी और आईएस आतंकियों को मार गिराया है।

न्यूज एजेंसी के हवाले से तुर्किश जनरल स्टाफ की तरफ से आए बयान में कहा गया कि 20 जनवरी से ऑलिव ब्रेंच अभियान की शुरुआत से ही इतने आतंकी मारे गए।

जानकारी के अनुसार 13 तुर्किश लड़ाकू विमान कल अभियान के दौरान तैनात किए गए थे जिन्होंने इलाके के 20 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

ऑपरेशन ऑलिव ब्रेंच जैसा प्लान किया गया था वैसा ही सफलतापूर्वक चला। तुर्किश सीमा पर सुरक्षा और स्थायित्व स्थापित करने के लिए यह अभियान चलाया गया।

इसके साथ ही सीमा पर आतंकियों से सीरियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी अभियान चलाया गया थ। बताया जाता है कि आफरीन इलाका जुलाई 2012 से ही कुर्दिश आतंकियों के लिए छुपने की एक बड़ी जगह थी ।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.