ऑप्रेशन ऑलिव ब्रान्च: तुर्क सेना की बड़ी सफलता- कुर्द और दाइश के 260 से ज़्यादा आतंकी ढेर
यह एलान मंगलवार देर रात हुआ, जिसमें तुर्क सेना ने बल दिया कि ऑलिव ब्रान्च कार्यवाही सफलता के साथ जारी है।
तुर्क सेना ने अपने बयान में यह भी बताया कि उसका एक सैनिक भी मारा गया। इस तरह जबसे यह कार्यवाही शुरु हुयी है उस समय से अब तक 3 तुर्क सैनिक मारे जा चुके हैं।
अर्दोग़ान-पूतिन ने सीरिया पर की चर्चा
दूसरी ओर क्रेमलिन ने एलान किया कि राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन ने अपने तुर्क समकक्ष रजब तय्यब अर्दोग़ान से टेलीफ़ोन पर बातचीत में सीरिया में अंकारा की कार्यवाही पर चर्चा की।
कार्यवाही का दायरा अफ़्रीन से आगे बढ़ने की संभावना
मंगलवार को इससे पहले तुर्क विदेश मंत्री मौलूद चाऊश ओग़लू ने एलान किया कि अफ़्रीन में कार्यवाही का दायरा बढ़कर मंबीज और यहां तक कि फ़ुरात नदी के पूर्वी तटवर्ती क्षेत्रों तक फैल सकता है।
