तुर्की ने अमेरिका की मांग को ठुकराया , ट्रंप की हुए फजीलत
सोमवार को अर्दोगान ने उत्तरी सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए कहा, तुर्क का उद्देश्य दोनों देशों की सीमा पर शांति स्थापति करना है।
तुर्क राष्ट्रपति ने ऑलिव ब्रांच सैन्य अभियान के लिए समय सीमा निर्धारित करने की अमरीका की मांग को ख़ारिज करते हुए कहा, अफ़रीन में आतंकवादियों के सफ़ाए के बाद हमारे सैनिक अपनी सीमा में लौट आयेंगे।
अर्दोगान का कहना था कि जो लोग तुर्की के सैन्य अभियान की आलोचना कर रहे हैं, वे सीरियाई जनता और भविष्य में उसकी समस्याओं के लिए चिंतित नहीं हैं।
तुर्क राष्ट्रपति ने कहा कि हम अफ़रीन में मौजूद ख़तरे से निपटेंगे और हमने रूस समेत अपने सहयोगी देशों को इस विषय से अवगत करा दिया है।
तुर्की ने सीरिया से लगी अपनी सीमा पर कुर्द बलों से निपटने के लिए ऑलिव ब्रांच नामक सैन्य अभियान शुरू किया है, हालांकि सीरिया ने दमिश्क़ की बिना अनुमति के शुरू किए गए इस अभियान की कड़ी निंदा की है
