Header Ads

तुर्की सीमा पर अमेरिकी आतंकियों की फ़ौज को कुचल कर रख देंगे: एर्दोगान






तुर्की राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान ने अमेरिका पर तुर्की सीमा के करीब आतंकियों की फ़ौज का गठन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम अमेरिका की इस आतंकी फ़ौज का कुचल कर रख देंगे.

उन्होंने कहा, 30,000 आतंकियों की इस सेना में कुर्द भी शामिल है. जिसका गठन अमेरिका तुर्की की दक्षिणी सीमा पर कर रहा है. एर्दोगान ने कहा कि हमे इस आतंकी सेना को बनने से पहले कुचलना है.

ध्यान रहे “कुर्दस्तान श्रमिक पार्टी” (पीकेके) को तुर्की ने आतंकवादी संगठन के रूप में ब्लैकलिस्ट किया हुआ है. लेकिन अमेरिका पीकेके को हथियार उपलब्ध कराने से सहित अन्य मदद उपलब्ध कराता आया है.

1980 के बाद से तुर्की में 40,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जब से पीकेके ने विद्रोह शुरू किया हुआ है. एर्दोगान ने कहा कि तुर्की के सशस्त्र बलों ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में कुर्द-नियंत्रित क्षेत्र अफरीन के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयारी पूरी की हुई है.

सीरिया में “आतंकवादियों” की मदद के खिलाफ तुर्की के सहयोगियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हम परिणामों के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.