Header Ads

वसीम रिजवी के मुंह पर थूकने वाले को 51 हजार :भाजपा जिलाध्यक्ष






आजमगढ़ : भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुफियान ने मदरसों में पढ़ने वालों को आतंकी करार देने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के मुंह पर थूकने वाले को 51 हजार नकद देने की घोषणा की।


सोमवार को तहसील सगड़ी के बागखालिस बाजार में वसीम का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने के बाद एक सभा में उन्होंने यह तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

भाजपा जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वसीम रिजवी करोड़ों रुपये के घोटाले में लिप्त हैं जिसकी जांच चल रही है। जांच से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

आरोप लगाया कि यह बयान कि मदरसे में पढ़ने वाले मुसलमान आतंकवादी होते हैं, मुसलमानों के खिलाफ है। यह बहुत बड़ी साजिश है, जो बहुत ही ¨नदनीय है। यह ¨हदू और मुस्लिम को लड़ाने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर इरशाद खान, अबरार खान, आफताब खान, मुन्ना भाई, फिरोज खान, आदिल, शमीम, अतीक, आसिफ, जीशान, फहीम, रहीम शेख, मैनुद्दीन, अब्दुल्लाह, सलमान, दिलशाद, गुड्डू खान, अर्सलान आदि थे।

विवादों से पुराना नाता रहा है सुफियान का
भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुफियान का विवादों से पुराना नाता रहा है। लोक सभा चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम ¨सह यादव के सांसद बनने के करीब तीन महीने बाद सुफियान ने नया शिगूफा छोड़ दिया था।

संसदीय क्षेत्र में तीन महीने तक मुलायम के नहीं आने से आक्रोशित सुफियान अपने समर्थकों संग बाकायदा कचहरी स्थित चर्च के सामने मुलायम के पोस्टर को लालटेन दिखाया था।

तर्क दिया था कि लापता मुलायम को खोजने का यही एक तरीका है। उधर हंगामे की खबर जैसे ही पुलिस के पास पहुंची तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में वह जमानत पर रिहा हुए थे।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.