Header Ads

हर जगह भगवा रंग चढ़ाने पर अभिनेता प्रकाश राज ने उड़ाई योगी की धज्जियाँ






बॉलीवुड फिल्मों में निगेटिव रोल्स में नजर आने वाले दक्षिण भारत के स्टार प्रकाश राज ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में यूपी की योगी सरकार पर सीधा कटाक्ष किया है। प्रकाश राज ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, ‘क्या दीवार का रंग बदलना ही विकास है? उन किसानों का क्या जो सामने आलू फेंक रहे हैं?’

उन्होंने आगे लिखा, ‘किसानों ने अपनी पीड़ा आपके आवास के सामने आलू फेंककर जाहिर की है। और आपके कृषि मंत्री कहते हैं, आलू अच्छी क्वालिटी के नहीं हैं, ये विरोध की राजनीति से प्रेरित है। किसानों की पीड़ा को समझने का ये तरीका है। यदि दीवार का बदलता रंग विकास है तो क्या मि। विकास पेंटर हैं?’

बता दें कि शनिवार को लखनऊ में आलू किसानों ने कम कीमतों को लेकर यूपी राजभवन, विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास के सामने कई कुंतल आलू सड़कों पर फेंके थे। इसके बाद से विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा।

प्रकाश राज इससे पहले भी बीजेपी सरकार पर विभि‍न्न मुद्दे उठाकर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में #justasking के जरिए लिखा था, ‘यदि मेरे देश की सड़कों पर युवा जोड़ों को गाली देना और मारपीट करना आतंक नहीं है, यदि कानून अपने हाथ में लेना और गौ-हत्या के शक की बिनाह पर भीड़ का किसी को मारना आतंक नहीं है, यदि गालियों के साथ ट्रोल करना, धमकाना, मतभेद की छोटी सी भी आवाज को दबाना आतंक नहीं है तो फिर आतंक और क्या है?

हिंदू टेरर पर प्रकाश राज का ट्वीट, पूछा- ये आतंकवाद नहीं तो क्या है?


बता दें कि इससे पहले कमल हासन हिन्दू आतंकवाद पर आवाज उठा चुके हैं। उन्होंने अपने एक लेख में कहा था ‘हिंदू आतंकवाद अब वास्तविकता बन चुका है और हिंदू संगठन अपने अंदर इस अतिवाद की मौजूदगी से इनकार नहीं कर सकते हैं। इसके चलते कमल हासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 500, 511, 298, 295(अ) और 505 (स) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ‘





हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.