राममंदिर विरोधियों को पाकिस्तान भेजने के बयान पर आजम का पलटवार, ‘ पाक नहीं अमेरिका भेजो’
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका के तानाशाह से भी उनकी अच्छी दोस्ती है।
बता दें कि शुक्रवार को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे,इस दौरान उन्होंने कहा था कि सेकुलर मुस्लिम राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं, जो कट्टरपंथी जेहादी हैं वहीं इसका विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उनको जिन्ना के साथ ही पाकिस्तान चले की सलाह भी दी थी।
वसीमा रिज़वी ने मंदिर निर्माण के लिए सुलह पर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में मंदिर निर्माण समिति और शिया वक्फ बोर्ड में हुए समझौते को दाखिल किया जा चुका है। इसलिए उनके पक्ष को अदालत में शीघ्र सुना जाए।
रिज़वी ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि न्यायालय से एक ऐसा निर्णय आए जिससे राममंदिर निर्माण की बाधाएं दूर हो सकें और अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो, रामलला टेंट से आजाद होकर मंदिर में विराजमान हों
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने वसीम रिजवी का अपने आश्रम में स्वागत किया। वसीम रिजवी के साथ बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि विवाद के समाधान के लिए वसीम रिजवी की ठोस पहल है।
वसीम रिजवी ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी अपनी राजनीति को जीवित रखने के लिए राममंदिर निर्माण में बाधक बन रहे हैं। पिछली बार कपिल सिब्बल ने सुनवाई के लिए समय मांगा। जो पक्ष इस मामले का समाधान नहीं चाहतें वे इसे लटका रहे हैं। कट्टरपंथी मानसिकता की जिद में अब तक यह मामला लटका हुआ है। कहा कि अब सुनवाई में देरी का कोई औचित्य नहीं है, विवाद का हल शीघ्र होना चाहिए ताकि देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो।
