Header Ads

अगर ‘एनकाउंटर’ से ही अपराध खत्म होता है तो अब तक CM योगी का एनकाउंटर हो जाना चाहिए था : पंखुड़ी पाठक








दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी पुलिस पर एक शख्स को फर्जी मुठभेड़ में गोली मारने का आरोप लगा है। पुलिस की गोली का शिकार जितेंद्र यादव के परिवार वालों का कहना है कि यूपी पुलिस ने एक फेक एनकाउंटर में उसे गोली मारी है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर में अपराधियों के साथ-साथ बेकसूरों को भी बलि का बकरा बनाया जा रहा है। दरअसल इनाम और प्रमोशन के लालच में सरकार की तरफ से मिली छूट के बाद पुलिस वालों में एनकाउंटर को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस मामले में ‘बोलता हिंदुस्तान’ से बात करते हुए समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने बताया कि निर्दोष लड़कों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा हैं। पुलिस अपने नंबर बढ़ाने के लिए और सरकार अपनी छवि सूधारने के लिए यह काम कर रही है।

पंखुड़ी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हालात बहुत ख़राब हैं। आम आदमी पुलिस कि गुंडागर्दी से बहुत डर गया हैं। अगर जितेंद्र यादव और उनके साथी नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस के एन्काउंटर में नहीं बचते तो उनको भी अपराधी बात दिया जाता। वो बच गए तभी देश के सामने यूपी पुलिस कि फेक एनकाउंटर कि वारदात सामने आ गई।

पंखुड़ी ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा में फेक एनकाउंटर का मुद्दा उठाया। इतना ही नहीं सपा सांसदों ने भी इस वारदात को सामने लाने का काम किया है। पंखुड़ी ने कहा कि अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से बात कर उनको आश्वासन दिया है कि हमारी पार्टी उनके साथ हैं।

पंखुड़ी आगे कहा कि एनकाउंटर सबसे आखिर विकल्प होता है। जब कोई बदमाश पुलिस के नियंत्रण में ना हो, सरकारी काम काज के लिए खतरा बन गया हो तब एनकाउंटर जैसी चीजे होती हैं। पुलिस काम सीधा एनकाउंटर करना नहीं हैं। अगर सरकार को एन्काउंटर से ही अपराध को खत्म करना है तो फिर कोर्ट कचहरी को बंद कर देना चाहिए।

सरकार अपनी छवि बनने के लिए ऐसा कर रही है। आज भी उत्तर प्रदेश में अवराध कम नहीं हुए हैं इस सरकार के आने के बाद महिलओं के साथ होने वाले अपराध बढ़े हैं।

यह सरकार जाति के अनुसार भेदभाव करती है। पिछड़ी जातियों के साथ ज्यादती हो रहा है। यह सरकार संवेदनहीन सरकार है, कोई मरता है तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता। जब गोरखपुर में मासूम बच्चे ऑक्सीजन ना मिलने के कारण मारे गए तब मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे गंदगी से मरे हैं।

आज नौजवान मारे जा रहे हैं। सरकार कि थोड़ी भी संवेदना नहीं है। आरोपी दरोगा कि फोटो बीजेपी नेताओं के साथ है, इसी घमंड में एनकाउंटर कर दिया क्योंकि सत्ताधारी नेता उसको बचा लेंगे।



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.