अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने चंदन गुप्ता के परिवार को 50 लाख के मुआवाजा की करी माँग
खबर के मुताबिक, गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एएमयुएसयु) के छात्र नेताओं ने बताया कि हम राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार से अपील करते हैं कि चंदन के परिवार वालों को 50 लाख रुपये का मुआवाजा दिया जाए, साथ ही दूसरे पीड़ितों को भी राज्य सरकार उचित मुआवजा दें।
इसके अलावा एएमयुएसयु के सदस्यों ने अलीगढ़ रेंज के आईजी से मुलाकात कर यह भी मांग की कि अलीगढ़ हिंसा के फरार अभियुक्तों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
एएमयुएसयु के छात्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात चित के दौरान कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने चंदन गुप्ता के परिवार के लिए 20 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था।
A delegation of students from Aligarh Muslim University met IG Sanjeev Gupta over #KasganjClashes, AMUSU General Secy says, 'We've asked IG to nab culprits as soon as possible. We appeal govt to provide compensation of Rs 50 Lakh to Chandan & adequate compensation to all victims' pic.twitter.com/oSGVy1HNf6
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2018
लेकिन चंदन गुप्ता की मां ने तब मुआवजा लेने से इनकार कर दिया था और चंदन के लिए शहीद के दर्जा की मांग की थी। चंदन की मां संगीता गुप्ता ने कहा था कि उसे मुआवजा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा था मुझे इंसाफ चाहिए, मुआवजा नहीं, आरोपी खुले आम घूम रहे हैं, मुआवजे से मुझे इंसाफ नहीं मिलने वाला है।
