Header Ads

अंजना ओम कश्यप ने मौलाना पर चलाई फर्जी डिबेट, हो गया पर्दाफाश: देखें विडियो








अंजना ओम कश्यप ने आज तक न्यूज़ चैनल पर आज एक फ़र्ज़ी खबर चलाई है। खबर चलाने से पहले उन्होंने पुष्टि तक नही की और ट्विटर पर टाइम्स हाउ नाम के एक पैरोडी अकाउंट के ट्वीट सही मानते हुए अपनी पत्रकारिता पर एक बार फिर सवाल उठवाया।

दरअसल 3 दिनों से एक मलयालम गाने का वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर अपनी आंखों से कुछ ऐसे एक्सप्रेशन दे रही हैं जिस पर सोशल मीडिया यूज़र्स फिदा हो गये और प्रिया रातो रात इंटरनेट सेंसेशन बन गयीं।
इस गाने के मशहूर होने के बाद हैदराबाद के कुछ मुसलमानों ने कम्पलेंट दर्ज कार्रवाई। उनका कहना है ये गाना उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। मगर अंजना कश्यप ने इस मामले के अलावा एक और ऐसा मामला मामला जनता के सामने रखा जिसे उन्होंने एक पैरोडी अकाउंट से उठाया।


अंजना कश्यप ने अपने शो के इंट्रोडक्शन में अपने अंदाज़ में कहा, ‘ये आज की सदी का हिंदुस्तान है, एक 18 साल की लड़की रातो रात पूरी दुनिया में छा गयी, दीवानगी का असर ये होता है की करोड़ो लोग वीडियो शेयर कर लेते हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोगों को ये गवारा नहीं और वो इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करा देते हैं। चेतावनी जारी कर देते हैं।



बात कर रहे हजन प्रिया वरियर की जिसके बारे में कुछ मौलानाओं को आपत्ति है कि उसके गाने से इस्लाम का अपमान हुआ है। मौलाना क़ादरी ये कह रहे हैं कि जब वो नमाज़ के लिए आंखें बन्द करते हैं तो उन्हें प्रिया वरियर दिख रही हैं।’




अंजना ओम कश्यप ने मौलाना क़ादरी का बयान एक ट्विटर के पैरोडी अकाउंट से उठाया है और उन्होंने इतनी मेहनत नही की के उस बयान को जिस हैंडल ने छापा है उसके बारे में पढ़ लें। उस हैंडल ने साफ तौर पर अपने बायो में लिखा है की वो पैरोडी और सटायर लिखता है।


हालांकि अंजना कश्यप ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम आए ये कहा कि हल्ला बोल पर राजा अकैडमी के उन मौलानाओं पर डिबेट किया जो इस गाने पर बैन लगवाना चाहते हैं और अपनी बात साबित करने के लिए साथ ही मौलाना क़ादरी का एक वीडियो भी अपलोड किया है।


आपको बता दें हाल ही में इंडिया टुडे ने अपनी एक संपादक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था जब उन्होंने ट्विटर पर फ़र्ज़ी न्यूज़ चलाने वाले एंकरों और चैनलों के खिलाफ ट्वीट किया था।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.