Header Ads

साध्वी प्रज्ञा बोली: हिन्दू ज्यादा बच्चो को पैदा करों पाल में लुंगी, यूजर-आतंकी बनाना हैं क्या?






2008 में बम ब्लास्ट करने के जुल्म में सजा काटकर आने वाली साध्वी प्रज्ञा इस समय जमानत पर बाहर आई हैं और बाहर आते ही फिर से विवादित बयानों का सिलसिला शुरू कर दिया हैं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने देश के हिन्दू को मुस्लिम समुदाय का डर दिखाया और कहा ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करों|

यदि आप लोग उन्हें पाल नहीं सकते तो सिर्फ पैदा करके मुझे दे दो में ही पाल लुंगी, साध्वी का कहना हैं कि ये भगवा आप लोगों का आह्वाहन कर रहा हैं आज देश को आपकी जरुरत हैं मेरा ऐसा कहने का मतलब है कि आज ज्यादा बच्चे होंगे ये विषय आप लोगों के सोचने का हैं|

अगर मुझे षड्यंत्र करके जेल में डाल दिया जाये या फिर फांसी दे दी जाये तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आप लोग मेरे जैसी कई प्रज्ञा को खड़ा कर दोगे हम आपसे कहते हैं देश की रक्षा कीजिये यदि अब संतान की जरुरत हैं तो संतान भी दीजिये अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो सिर्फ पैदा ही कर दो पालने का काम मेरा हैं मैं पाल लुंगी|

साध्वी के इस विवादित बयान के बाद जब ये बयान सोशल मिडिया पर गया तो एक नै बहस शुरू हो गई हैं इस बात को लेकर यूजर का कहना हैं कि बच्चो को पैदा कराकर क्या उन्हें आतंकी बनाना हैं क्या चाहती हैं आप, वहीँ कुछ यूजर का कहना हैं कि यदि साध्वी बच्चो को पलेंगी तो वे बड़े होकर क्या बनेंगे सब को पता हैं|




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.