Header Ads

गुजरात: 500 साल पुराने मंदिर की मुस्लिमों ने कराई मरम्मत तो यह आईं हिन्दुओं की प्रतिक्रिया






देश में हिंदू-मुस्लिमों के बीच मंदिर-मस्जिद की राजनीति के दम पर नफरत की जो राजनीति की जा रही है. उसे एक बार फिर से जोर का धक्का लगा है. गुजरात के एक मुस्लिम शख्स ने 500 साल पुराने मंदिर की मरम्मत कराकर बड़ी मिसाल पेश की है.

अहमदाबाद के मोईन मेमन ने करीब 500 साल पुराने हनुमान मंदिर के नवीनीकरण करा रहे है. दरअसल, यह मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था.


इलाके के लोग भी इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की मांग कर रहे थे. उनकी इस मांग को पूरा करने के लिए मोईन आगे आए. उन्होंने न केवल मंदिर का पुननिर्माण कराया बल्कि उसकी कायाकल्प ही बदल दिया.

इस सबंध में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मोइन मेमन ने बताया कि, ‘राजनीति वाले तो जब तक हिंदू मुस्लिम नहीं करवाएंगे तब तक उनकी रोटी नहीं सिकेगी. अगर सब हिंदू और मुस्लिम भाई एकजुट हो जाए, तब राजनीति वाले कुछ नहीं कर सकेंगे.’




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.