गुजरात: 500 साल पुराने मंदिर की मुस्लिमों ने कराई मरम्मत तो यह आईं हिन्दुओं की प्रतिक्रिया
अहमदाबाद के मोईन मेमन ने करीब 500 साल पुराने हनुमान मंदिर के नवीनीकरण करा रहे है. दरअसल, यह मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था.
इलाके के लोग भी इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की मांग कर रहे थे. उनकी इस मांग को पूरा करने के लिए मोईन आगे आए. उन्होंने न केवल मंदिर का पुननिर्माण कराया बल्कि उसकी कायाकल्प ही बदल दिया.
इस सबंध में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मोइन मेमन ने बताया कि, ‘राजनीति वाले तो जब तक हिंदू मुस्लिम नहीं करवाएंगे तब तक उनकी रोटी नहीं सिकेगी. अगर सब हिंदू और मुस्लिम भाई एकजुट हो जाए, तब राजनीति वाले कुछ नहीं कर सकेंगे.’
Moin Memon, an Ahmedabad resident, has undertaken renovation of a 500-year-old Hanuman temple in Mirzapur #Gujarat pic.twitter.com/8dT7zsBENf
— ANI (@ANI) February 5, 2018
इलाके के लोग भी इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की मांग कर रहे थे. उनकी इस मांग को पूरा करने के लिए मोईन आगे आए. उन्होंने न केवल मंदिर का पुननिर्माण कराया बल्कि उसकी कायाकल्प ही बदल दिया.
इस सबंध में न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मोइन मेमन ने बताया कि, ‘राजनीति वाले तो जब तक हिंदू मुस्लिम नहीं करवाएंगे तब तक उनकी रोटी नहीं सिकेगी. अगर सब हिंदू और मुस्लिम भाई एकजुट हो जाए, तब राजनीति वाले कुछ नहीं कर सकेंगे.’
