Video:हिन्दू महासभा ने कहा हिन्दू अगर 100 रुपये कमाए तो 20 का हथियार ज़रूर खरीदे
नई दिल्ली: कासगंज हिंसा के बाद विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू महासभा जगह-जगह तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है। मुजफ्फरनगर में में भी ऐसी ही तिरंगा यात्रा का आयोजन भारत हिन्दू महासभा ने सोमवार को चंदन गुप्ता की हत्या के खिलाफ निकला और विरोध-प्रदर्शन किया।
इस दौरान हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक चौबे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिन्दुओं को शास्त्र और राष्ट्र की रक्षा के लिए शस्त्र की पूजा करनी चाहिए। चौबे ने यह भी कहा कि अगर कोई हिन्दू 100 रुपये कमाता है तो उसे 20 रुपये का हथियार खरीदना चाहिए।
चौबे ने कहा, “हमारी रणनीति है कि सभी हिन्दुओं को सशस्त्र बनना चाहिए। अगर कोई हिन्दू 100 रुपये कमाता है तो 20 रुपये का हथियार खरीदना चाहिए। नहीं तो राष्ट्र की रक्षा नहीं हो सकती।” उन्होंने कहा, “शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्र चिंता प्रवर्तते।”
यानी राष्ट्र की चिंता के लिए शास्त्र जरूरी है और शास्त्र की चिंता के लिए शस्त्र जरूरी है। बता दें कि कासगंज में तिरंगा यात्रा के मौके पर रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें युवक की मौत हो गई थी।
हिन्दू महासभा जिस प्रकार की अपील होरही है उससे तो भारत नर्क बन जायेगा,भारत में अगर हथियार आम होजाये तो भारत की जन्नत निशान धरती तालिबान अफ़ग़ानिस्तान बन जाएगा,और मारकाट मामूली सी बात होगी,हिन्दू महासभा जैसे सन्गठन भारत के लोकतंत्र के लिये बड़ा खतरा हैं।
चौबे ने कहा, “हमारी रणनीति है कि सभी हिन्दुओं को सशस्त्र बनना चाहिए। अगर कोई हिन्दू 100 रुपये कमाता है तो 20 रुपये का हथियार खरीदना चाहिए। नहीं तो राष्ट्र की रक्षा नहीं हो सकती।” उन्होंने कहा, “शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्र चिंता प्रवर्तते।”
यानी राष्ट्र की चिंता के लिए शास्त्र जरूरी है और शास्त्र की चिंता के लिए शस्त्र जरूरी है। बता दें कि कासगंज में तिरंगा यात्रा के मौके पर रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें युवक की मौत हो गई थी।
हिन्दू महासभा जिस प्रकार की अपील होरही है उससे तो भारत नर्क बन जायेगा,भारत में अगर हथियार आम होजाये तो भारत की जन्नत निशान धरती तालिबान अफ़ग़ानिस्तान बन जाएगा,और मारकाट मामूली सी बात होगी,हिन्दू महासभा जैसे सन्गठन भारत के लोकतंत्र के लिये बड़ा खतरा हैं।