Header Ads

होली में नमाज के वक्त मस्जिदों पर तैनात रहेगी पुलिस






रामगढ़ : रामगढ़ थाना में गुरुवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से एसडीपीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ अमृता कुमारी, थाना प्रभारी अशोक कुमार व महिला थाना प्रभारी शंकुतला नाग मुख्य रूप से मौजूद थे।

एसडीओ ने सभी को मिजलुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। दो मार्च को होली के दिन शुक्रवार का नमाज होने के कारण निर्णय लिया उस दिन दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक शहर के सभी मस्जिदों व लोगों के नमाज के लिए मस्जिद तक जाने वाले रास्ते में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे।

इस दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा भी नहीं जाएगा। लगातार पुलिस गश्त करेगी।

एसडीपीओ ने शांति समिति के उपस्थित सदस्यों से कहा कि होली के दिन अगर किसी मुहल्ले टोले में छोटी-छोटी बातों को लेकर कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

तो जानकारी मिलने के बाद तुरंत वहां पहुंचकर मामले को सुलझा ले। बात को आगे बढ़ने का मौका हीं किसी को नहीं दें। एसडीपीओ ने कहा कि आपके सहयोग से ही बेहतर पुलि¨सग की जा सकती है।

बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान रमीन्दर ¨सह गांधी, जगजीत ¨सह सोनी, इंद्रपाल ¨सह सैनी, पप्पू जस्सल, अरुण कुमार राय गणौरी, उमेश कु शवाहा, आसिफ एकबाल, शहजाद खान, बसुध तिवारी, अख्तर ¨प्रस, रंजीत राम,

अजीत गुप्ता, प्रवीण् कुमार सोनू, संदीप जायसवाल, मो. कलाम, नीरज ¨सह, सिद्धार्थ मेहता, आशिष गुप्ता, फकरे आलम, केवल पासवान, हुसैना बानो, महेश मुंडा, एहसान अंसारी, मो. इम्तियाज, राज कुमार रवानी व मो. मजिद सहित अनेक लोग मौजूद थे।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.