Header Ads

इजराइल के ISIS के साथ सम्बन्धों का हुआ खुलासा, खरीद रहा है तेल






सोमवार को नेसेट जो इजराइल का राष्ट्रीय विधानमंडल है. इस मंडल की अरब इजरायल सदस्य ने खुलासा किया है कि, इजराइल आईएसआईएस से तेल खरीद रहा है.

Ynet न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त सूची सदस्य आएदा तौमा-सुलेमान ने नेसेट में एक भाषण के दौरान, इजराइली अधिकारियों पर इज़राइल पर आरोप लगाया है कि लेबनान और सीरिया के साथ अपने उत्तरी इलाक़े पर जानबूझकर सुरक्षा की स्थिति बढ़ाई है. जिसका इरादा एक ईरानी ड्रोन के लक्ष्यीकरण से है सीरिया के शासन ने एक इजरायली लड़ाकू विमान को गिरा दिया.

उन्होंने कहा, “मैं आतंकवादियों और आतंकवादी समूहों के साथ सहयोग करने के खिलाफ हूँ, जो कि आईएसआईएस जैसे नरसंहार वाले लोगों के साथ सहयोग करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं अकेली नहीं हूं जो इजरायल के आईएसआईएस के सहयोग को जानती हूँ. यूनाइटेड नेशन के पास इजरायल सरकार के आईएसआईएस के साथ सहयोग के सभी दस्तावेज़ है.”

एमके सुलेमान ने आगे कहा कि, “यह सम्बन्ध किसी से छिपे नहीं है इसके दस्तावेज़ भी मौजूद है. आईएसआईएस से तेल खरीदने का लेन-देन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू संभालते है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.