जन्मदिन विशेष : जब पत्रकार ने एर्दोगान से पुछा- 64 की उम्र में आपको कैसा लग रहा है……
सोशल मीडिया पर एर्दोगान के प्रशंसकों ने सुबह से ही एर्दोगान को बधाइयाँ देना शुरू कर दिया था, विडियो और बर्थ डे मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर एर्दोगान की फोटो प्रशंसकों द्वारा पोस्ट की गयी, एर्दोगान ने मुस्लिम नेता के रूप में तुर्की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी छवि बनायी है, फिलिस्तीन के समर्थन में यूएन वोटिंग में एर्दोगान का बहुत बड़ा हाथ था, अमेरिका के फैसले को गलत साबित करने के लिए एर्दोगान ने फिलिस्तीन का बहुत समर्थन किया था, जिसके लिए ओआईसी की मीटिंग भी एर्दोगान ने रखवाई थी, जिसमे सभी मुस्लिम देशों ने एक सुर में कहा था की “जेरुसलम इजराइल की राजधानी नहीं बल्कि फिलिस्तीन की राजधानी है।”
सोशल मीडिया पर #İyiki Doğdun Başkomutanım (हैप्पी बर्थडे कमांडर इन चीफ) से एर्दोगान को बर्थडे सन्देश भेजे गए, जबकि ऊर्जा और प्राक्रतिक संसाधन मंत्री ने एर्दोगान की एक विडियो शेयर की जिसमे वह एर्दोगान को गले लगा रहे है।
कल 26 फ़रवरी को हस्तियों का एक ग्रुप इस्तांबुल बेयलेर्बेयी पैलेस में राष्ट्रपति से मिले, जहां मशहूर हस्तियों ने एर्दोगान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और तुर्की के ऑपरेशन ओलिव ब्रांच के बारे में भी चर्चा की, पत्रकारों ने एर्दोगान के लिए केक का इंतजाम भी किया था, एक पत्रकार ने एर्दोगान से जब पुछा की 64 की उम्र में आपको कैसा लग रहा है तो एर्दोगान ने कहा की “जवान और स्वस्थ्य” ।
1954 में इस्तांबुल के कसीमपासा में जन्मे, एर्दोगान ने अपना राजनीतिक कैरियर 1994 में शुरू हुआ ,जहां उन्हें सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में मेयर के रूप में चुना गया था,उन्होंने 2000 में जस्टिस एंड डेवलपमेंट (एके पार्टी) की सह-स्थापना की, 2003 से 2014 तक, उन्होंने तुर्की के प्रधानमन्त्री के रूप में सेवा की।
