Header Ads

देखें वीडियो- पश्चिम बंगाल में मस्जिद के इमाम ने कई हिदुं परिवार को जलने से बचाया





जहाँ देश देश में कुछ कटटरपंथी लोगों द्वारा बंगाल का झूठा रोना रोया जा रहा है आज उसी बंगाल से एक ऐसी खबर उभर कर सामने आई है , जो अपने आप में कट्टरवाद के मुँह पर एक जोरदार तमाचा बनकर आई है.

बंगाल में जब लोगों के घरों में आग लगी तो उस आग को खुद बंगाल के मुसलमानो द्वारा बुझाया गया और बंगाल के हिन्दू भाइयों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन की जान बचाई इन हिन्दू समुदाय के लोगों को बचाने में मस्जिद के इमाम ने अहम् भूमिका निभाई.



यह बात अलग है की इस खबर को देश की मिडिया द्वारा पूरी तरह नज़रअंदाज कर दिया गया , बंगाल में हाल ही कुछ सांप्रदायिक घटनाये हुई.

जिनका राजनैतिक फायदा जमकर उठाया गया , देश में मौजूद कट्टरपंथी लोगों द्वारा , इस मसले को आपसी भाईचारे से ख़त्म करने की वजाये अपना जहर उगला.



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.