Header Ads

ओवैसी और मुसलमानों को ट्रेन में भरकर भेज दो पाकिस्तान: कटियार






सेना प्रमुख बिपिन रावत के बांग्लादेशी नागरिकों की असम में घुसपैठ और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) पर दिए गए बयान का बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बाद विनय कटियार ने भी खुलकर समर्थन किया है.

साथ ही सेना प्रमुख की आलोचना करने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य विपक्षी नेताओं पर जमकर पटलवार किया.

आजतक से बातचीत में कटियार ने कहा कि जो बात आर्मी चीफ कह रहे हैं, वो पूरा देश कह रहा हैं. जिस तरह से बांग्लादेश से घुसपैठ हो रही है, उससे देश में बड़ा संकट खड़ा हो गया है.

कटियार ने कहा कि अगर ऐसा ही होता रहा, तो कुछ समय बाद बहुत सी जगह हिंदू अल्पसंख्य बन जाएंगे. वैसे भी कई जगह हम अल्पसंख्यक बन चुके हैं.

कुछ समय बाद ये लोग कहेंगे कि जनसंख्या के आधार पर इनको अलग रहना है और जनसंख्या के आधार पर अलग देश चाहिए.

पाकिस्तान चले जाएं ओवैसीः कटियार
सेना प्रमुख के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया पर भड़के कटियार ने कहा कि वो जहां से जीतते हैं, वहां उनके लोगों की आबादी ज्यादा है.

उससे बाहर उनकी पार्टी AIMIM का विस्तार नहीं हो रहा है. वो बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर अपनी पार्टी बनाएं और उसका विस्तार करें.

शायद बांग्लादेश और पाकिस्तान में उन्हें ज्यादा सीटें मिल जाएं. वो इसकी कोशिश करके देख लें.

मुसलमानों को ट्रेन में भरकर भेज देना चाहिए PAK: कटियार
बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा कि इन समस्याओं का एक ही उपाय है कि सभी मुसलमानों को सीधा बांग्लादेश और पाकिस्तान भेज दिया जाए, क्योंकि इन्होंने आधार कार्ड और पहचान पत्र बना लिए हैं.

इसके चलते इनको पहचान पाना मुश्किल हो गया है. कटियार ने कहा कि इन सबको ट्रेन में भरकर पाकिस्तान और बांग्लादेश भेज देना चाहिए.

जो पाकिस्तान जाना चाहे, उसको पाकिस्तान और जो बांग्लादेश जाना चाहे, उसको बांग्लादेश भेज देना चाहिए, क्योंकि देश का विभाजन इसी आधार पर हुआ था.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.