Video:मदीना वालों की तरह सब्र से काम लिया तो तुर्की में खिलाफत उस्मानिया दुबारा क़ायम होगी: तय्यब एर्दोगान
इमाम खतीब स्कूल के 100 साल पूरे होने पर एर्दोगान ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मदीना में मुसलमानों ने जिस प्रकार से सब्र किया और बर्दाश्त किया उस कारण अल्लाह ने मक्का फ़तेह किया और उन्हें इनाम से नवाजा।
तय्यब एर्दोगान अपनी पार्टी के द्वारा तुर्की में खिलाफत उस्मानिया को दुबारा ज़िंदा करने का काम कर रहे हैं जिसके लिये उनका मानना है कि तुर्की वासियों को मुश्किल में सब्र और हिम्मत से काम लिया तो जीत उनकी होगी।
तुर्की में तय्यब एर्दोगान ने सरकार बनाने के बाद क़र्ज़मुक्त किया है तुर्की को शिक्षा तथा विकासशील देशों में गिनवा दिया है,एर्दोगान ने वर्ल्ड बैंक को क़र्ज़ा देने की पेशकश करी है,तय्यब के बाद तुर्की की जीडीपी में बहुत तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है।
देखें विडियो
