तुर्की मानवता की भलाई और खुशहाली के लिये अपने आपको मुसीबत में डालाता है: तय्यब एर्दोगान
एर्दोगान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम एशिया में ही नही बल्कि दुनिया मे विश्व शक्ति बनने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं,हम ना सिर्फ विश्वजगत के सीना ताने खड़े हैं बल्कि अपने ऊपर होने वाले हमलों का भी मुँहतोड़ जवाब देरहे हैं,और अपने दोस्त देशों के लिये उम्मीद की किरण जला रहे हैं।
एर्दोगान ने कहा कि हमने तुर्की को विकसित देशों की गिनती में लाकर खड़ा किया है जिसके बाद तुर्की ने 17 वाँ स्थान प्राप्त किया है,इसी तरह तुर्की ने पॉवर में दुनिया का 13 वाँ स्थान प्राप्त किया है।
एर्दोगान ने कहा कि तुर्की दुनिया मे सुपर पॉवर बनने की तरफ चल पड़ा है जो अकेला ऐसा देश है जो अपने दोस्तों,भाइयों,बहनों,और सारी इंसानियत की अच्छाई, मानवता की भलाई,शाँति खुशहाली चाहता है,इस खुशी के लिये तुर्की अपने आपको मुसीबत में डालाता है ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे।
एर्दोगान ने कहा कि मज़लूमों को गले लगाने से हम कभी रुके हैं और ना कभी रुकेंगे इस लिए हमारे इस लम्बे सफर में कोई ठहराव नही है जो अतीत से भविष्य की तरफ चल रहा है।
