Header Ads

तुम्हारे पूर्वजों ने जान देकर देश को आजाद करवाया फिर भी आज तक गद्दार कहलाते हो: विश्वजीत चटर्जी







भला मस्जिद देकर दुगनी जमीन और युनीवर्सीटी हासिल करके क्या पक्का देशभक्त का सर्टीफीकेट उन्ही गद्दारो से लोगे , जिनके पूर्वजों ने अंग्रेज़ो की गुलामी की जिनके भारत की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं जिन्होंने आजादी के बाद तिरंगा जलाकर उसका विरोध किया था और जिनके घर का मुखीया , अरूण मारवाह को गद्दार और देशद्रोही नही कह रहा है !


पुरे देश मे तुम्ही लोग तो हो जो ईमान पर हो ! क्या
तुम्हारा भी ईमान कमजोर हो गया है ? सोंच लो – जुर्म सहना भी जहन्नुम मे जाने जैसा ही होगा , जितना जुर्म करने से होता है ! अगर तुम आज नही संभलोगे तो , तुम्हारी आने वाली पिढ़ीयाँ तुम पर थुकेगी !

वक्त की नजाकत को समझो , जल्दबाजी मे यह कदम मत उठाओ , करोड़ो लोग पढ़ लिख कर पकौड़ा आज भी तल रहे है , आगे भी पकौड़ा तलते ही रहेंगे !
तुम अपने बच्चो को बेसक मदरसो मे ही पढ़वा लो , युनीवर्सीटी मे बच्चो को पढाने से तालीमदार बनने की क्या गारंटी है ? ज्यादा उम्मीद मत पालो , यह सरकार झांसे मे डाल कर तुम्हारा ईस्तेमाल करके तुम्हे वैसे ही फेंक देगी , जैसे बिरयानी से निकाल कर तेजपत्ता फेक दिया जाता है।

ईत्तेहाद कायम करो , हिन्दु मुसलमान मिल्लत जिन्दाबाद ! तुम हो तो हम है , हम ही है , तुम नहीं तो हम क्या हैं ? जाग जाओ अब ईमान वालों , भरी दोपहर को चादर ओढ़ कर सोने से रात नही हो जाती है !

विश्वजीत चटर्जी
(लेखक सोशल मीडिया एक्टविस्ट हैं)




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.