Header Ads

तुर्की ने सीरिया में 947 आतँकवादी मार गिराये-15 तुर्की फ़ौजी भी हुए शहीद





नई दिल्ली: तुर्की सेना ने बयान जारी किया है कि उत्तरी पूर्वी सीरिया में जारी सैन्य अभियान शाख़ जेतून में PKK की सीरियाई शाखा YPG और ISIS के 947 आतँकवादी मारे गए हैं।

तुर्की फ़ौज की तरफ से गिरफ्तार ज़िंदा या मुर्दा आतंकवादियों या तुर्की फ़ौज के सामने हथियार ड़ालने वालों के लिये एक विशेष शब्द का प्रयोग किया जारहा है जिसको अप्रत्याशित से परिभाषित किया जासकता है,जबकि इस शब्द का प्रयोग आतंकवादियों के लिये किया जाता है।

तुर्की मिल्ट्री के मुताबिक़ कल रात हवाई हमलों में 12 आतंकवादियों को क़ब्ज़े में लिया गया है,तथा इसके अलावा रविवार को आज़ाद सीरियाई फ़ौज और तुर्की फ़ौज ने मिलकर पश्चिमी भाग के एक गाँव को आतंकवादियों के क़ब्ज़े से मुक्त कराया है।

तुर्की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक सीरिया में तुर्की की तरफ से चल रहे शाख़ ज़ैतून में पिछले दिनों दो तुर्की फौजी शहीद हुए हैं जिसके बाद शहीद होने वाले फौजियों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।

मिशन शाख़ ज़ैतून नामी अभियान तुर्की की तरफ से सीरिया के आफ़रीन प्रांत में PKK/PYD/YPG/KCK/और ISIS के आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अभियान 20 जनवरी से शुरू किया गया था।


तुर्की फ़ौज के प्रमुख ने बयान दिया है कि शाख़ ज़ैतून का मक़सद तुर्की की सीमाओं को सुरक्षित करना और शक्तिशाली बनाना है और इसके साथ साथ सीरियाई जनता को आतँकवाद के ज़ुल्म और अत्याचार से बचाना ताकि जनता को आतँकवाद से बचाया जासके।

तुर्की फ़ौज के प्रमुख ने बताया कि ये ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय क़ानून और UN सेक्यूरिटी कॉउंसिल के धाराओं के फ्रेमवर्क में रहते हुए तुर्की के अधिकारों के अंतर्गत किया जारहा है।संयुक्तराष्ट्र संघ के चार्टर के मुताबिक़ किसी भी देश को अपने बचाव के लिये ये हक़ है लेकिम तुर्की इसके साथ सीरिया को तबाह होने से भी बचाना ज़रूरी है,मिल्ट्री ने ये बात कही है कि इस बात को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है कि किसी भी सिविलियन को नुकसान नही पहुंचना चाहिए।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.