योगी सरकार का ये कैसा इंसाफ ? कुरान के अपमान में मुस्लिमो को ही बना दिया आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुरान के पन्नों से प्लेट्स बनाने वाली दूकान में तोड़फोड़ के आरोप में यूपी पुलिस ने 36 मुस्लिमों के खिलाफ पिछले सप्ताह स्थायीन कोर्ट से आदेश पत्र प्राप्त किया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार अब आरोपियों के घरों में तलाशी अभियान चलेगा।
मामले में मुबारकपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अनूप शुक्ला ने बताया कि आरोपी अदालत में पेश नहीं हुए तो उनके के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले में अब तक चार्जशाट दाखिल नहीं की गई है।
आप को बता दे कि दो साल पहले कटरा मुहल्ला निवासी श्रीराम पुत्र हीरा साव दुकान से कुरान की आयतें लिखी कागज की प्लेट मिलने से हंगामा मच गया था। दुकानदार ने इन प्लेटो को नगरपालिका के पास स्थित राकेश जायसवाल पुत्र फकीरचन्द के यहां से खरीदना बताया था।
जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राकेश की दुकान में घुसकर तोड़फोड की थी। हालांकि राकेश जायसवाल ने बताया था कि वह वाराणसी के विशेश्वरगंज मुहल्ला निवासी व्यवासयी रामजी गुप्ता के यहां से माल लाया था।
जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राकेश की दुकान में घुसकर तोड़फोड की थी। हालांकि राकेश जायसवाल ने बताया था कि वह वाराणसी के विशेश्वरगंज मुहल्ला निवासी व्यवासयी रामजी गुप्ता के यहां से माल लाया था।
